अधिकारियों को दी सी-विजिल, ईएसएमएस और अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में तैनात होने वाली विभिन्न टीमों के अधिकारियों के लिए बुधवार को यहां हमीर भवन में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पांचों विधानसभा क्षेत्रों भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों, उड़न दस्तों और स्टैटिक सर्विलांस टीमों के लगभग 70 अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला और प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज ने इन अधिकारियों को सी-विजिल ऐप, ईएसएमएस और आदर्श आचार संहिता की अनुपालना से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दीपक महाजन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!