मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को गलोड मैं आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

 

हमीरपुर।

प्रदेश सरकार की ओर से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को गलोड मैं आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों की ओर से भाग लिया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश सरकार की ओर से जारी हुए हैं कि मेगा कैंप का आयोजन किया जाए ताकि वहां लोगों को घर द्वार के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के आदेशों के बाद एक कैंप का आयोजन किया जाएगा इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगे इसमें सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे उपचार के साथ-साथ टेस्ट सुविधा एक्स-रे सुविधा उपलब्ध होगी। सीएमओ का कहना है कि सरकार का एक कार्यक्रम है जिसमें अलग-अलग बीमारियों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। सहारा योजना के तहत हर महीने पात्र लोगों को जो राशि दी जाती है उस सहित स्कीमों की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। सीएमओ का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लोगों को मिल सके इसके लिए कदम उठाए गए हैं।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!