जिला हमीरपुर में सोमवार को हिमाचल परिवहन निगम हमीरपुर के परिचालकों ने हमीरपुर यूनिट में डीडीएम का पदभार संभालने पर राज कुमार पाठक का स्वागत किया।यह प्रतिनिधि मंडल सतीश कुमार अध्यक्ष स्टेट एचआरटीसी परिचालक यूनियन व कोषाध्यक्ष विनय कुमार,सूरज,शिव कुमार, संजीव, रंजीत, ओमप्रकाश, सुनील तथा अन्य परिचालकों द्वारा नए डीडीएम राज कुमार पाठक का हमीरपुर यूनिट में मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
