राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग से एमएससी भौतिकी के छात्र अमरदीप सिंह झाला ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर में दुसरा स्थान पाया है

 

 

हमीरपुर।

 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग से एमएससी भौतिकी के छात्र अमरदीप सिंह झाला ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर में दुसरा स्थान पाया है। उन्होंने यह उपलब्धि वार्षिक प्रतियोगिता राष्ट्रीय अन्वेषिका प्रायोगिक कौशल परीक्षा (एनएईएसटी) में हासिल की है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भौतिकी में छात्रों के प्रयोगात्मक, विश्लेषणात्मक और अवलोकन कौशल का मूल्यांकन और विकास करना था। इस क्षेत्र में छात्रों को अपने स्वयं के उपकरण बनाने , पढ़ना , त्रुटियों का विश्लेषण करके और एक समयबद्ध व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। अमरदीप सिंह झाला ने तीन प्रयोग किए जिसमें छोटे कणों की विशेषताओं का विश्लेषण करना, जल मैनोमीटर द्वारा उत्पन्न तरंगों की जांच करना, माप के लिए वॉटर बॉक्स प्रिज्म का उपयोग करना था। नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ इंडिया , इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स का एक विभाग है जो शिक्षा सोपान के सहयोग से एनएईएसटी ऐसी वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन करता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डा अर्चना संतोष नानोटी, भौतिकी और फोटोनिक्स विभाग के विभाग प्रमुख डा विमल शर्मा का कहना है कि अमरदीप ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर देश भर में दूसरा स्थान पाया है जो इस संस्थान के लिए स्टूडेंट तो भी प्रेरणा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!